अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 19, 20, 21, 22 & 23 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43, 42.5, 41, & 39.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 25, 25, 22 & 22.5

डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिनाँक 21 से 23 अप्रैल तक आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवं 22 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्के बारिश (बूंदाबून्दी) होने की संभावना है साथ ही अधिकतम एवम न्यूनतम तापमान में कमी आएगा।
दिनाँक 17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस एवम 18 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
किसान भाइयों के लिए सुझाव
22 अप्रैल को हल्के बारिश की संभावना हैं अतः किसान भाइयों को तैयार गेहूं की फसल की कटाई, थ्रेसिंग करके शीघ्र अनाज का भंडारण करने की सलाह दी जा रही है। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाए l