औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
बिहारी आज हर जगह अपना परचम लहरा रहे हैं और यूएई भी इस से अछूता नहीं है, वहाँ भी बिहार के लोग विभिन्न संस्थानों में ऊँचे-ऊँचे पदों पे अपना योगदान दे रहें हैं। उल्लेखनिये है कि आबूधाबी में बिहारियों की एक सामाजिक

संस्था (बिहार समाज) है जिसकी जानकारी हमें नौगढ़ (औरंगाबाद) के विवेक कुमार से प्राप्त हुई। ये संस्था आबूधाबी के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना भरपूर सहयोग देती रहती है। ज्ञात हो की विवेक कुमार औरंगाबाद के जाने माने पूर्व समाजसेवी स्व- दुर्गा सिंह के पोते और देवी नंदन सिंह (अधिवक्ता) के छोटे पुत्र हैं जो आबूधाबी की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत् हैं।