तजा खबर

भाकपा माओवादी का दो दिवसीय बंदी का जिले के दक्षिणी इलाकों में रहा व्यापक असर , पुलिस प्रशासन भी रहा एलर्ट मूड़ में संवाद प्रेषण तक समाचार लिखे जाने तक जिले

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन का दो दिवसीय बंदी का औरंगाबाद जिले के दक्षिणी इलाकों में आज दुसरे दिन भी व्यापक असर देखने को मिला। जिले के मदनपुर, देव, बालूगंज, अम्बा कुटुम्बा, टण्डवा, रामनगर, केताकी बाजार पुरी तरह से प्रभावित रहा वहीं इन क्षेत्रों में परिवहन ब्यवस्था

भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में बड़े वाहन का परिचालन नहीं के बराबर हुआ और तेज धूप और गर्मी में यात्री परेशान रहे तथा टेम्पु और निजी वाहनों से यात्रा करते देखे गए। औरंगाबाद जिला मुख्यालय से झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर भी सन्नाटा पसरा रहा और यात्री टेम्पो बाइक तथा निजी वाहनों से यात्रा करने के लिए मजबूर थे। भाकपा माओवादी के दो दिवसीय बंदी का आलम यह था कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी काम काज भी पहले के अपेक्षा दो दिनों प्रभावित हुआ है। हला की नक्सलियों का दो दिवसीय बंदी के मद्देनजर पुलिस का सक्रियता भी देखने को मिल रहा था। समाचार लिखे जाने तक जिले में कहीं भी अप्रिय घटना का खबर प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *