अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद प्रखंड के बेला पंचायत के रामनगर में भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न सामाजिक समरसता के प्रतीक डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की 132वीं जयंती समारोह भाजपा नेता रघुनाथ राम की अध्यक्षता में मनाया गया ।सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित करते हुए वंदे मातरम गीत के साथ

कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए बराबर संघर्ष किए बाबासाहेब विश्वमानव थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों एवं वंचितों के सेवा में समर्पित किया। समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान और सशक्तिकरण उनका जीवन का मूल मंत्र था उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया जो ना सिर्फ एक वैधानिक मार्गदर्शक है बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज भी है ।बाबासाहेब ने कहा था कि मैं मानता हूं कि धर्म मानवता के लिए आवश्यक है यदि धर्म समाप्त होगा तो समाज का भी पतन होगा। आज बाबासाहेब के आदर्शों एवं संदेशों को बढ़ाने का निरंतर प्रयास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है ।लंबे समय तक बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीतिक हित साधने वाले ने उनके विचारों को कभी भी मूर्त रूप नहीं दिया लेकिन आज नरेंद्र मोदी जी बाबा साहेब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ का रूप दिया जिससे सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता रघुनाथ राम एवं वार्ड पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि बाबा साहेब महान दार्शनिक राजनीतिक एवं समाज सुधारक थे बाबासाहेब के आदर्शों को हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है जिससे सामाजिक न्याय से लेकर कर्तव्य बोध तक नीचे समाहित हो। आज नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र देकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।कार्यक्रम में विनोद सिंह राकेश कुमार देवता अमर उजाला टुना प्रसाद गुप्ता रितिक कुमार मिश्रा दीपक कुमार कपिलदेव कुमार शीला देवी रूबी कुमारी प्रिंस राज अनन्या रानी उमेश कुमार ममता कुमारी राजेश कुमार प्रमिला देवी सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर बाबासाहेब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।