तजा खबर

तीन राष्ट्रीय पार्टी का चुनाव आयोग ने मान्यता खत्म किया, आम आदमी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

तृणमूल पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) का चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया है। बता दें कि तृणमूल पार्टी का बंगला में ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महाराष्ट्र में जनाधार है और शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सर्वेसर्वा नेता हैं। भारतीय

कम्यूनिस्ट पार्टी आजादी के पूर्व का पार्टी है और इसकी स्थापना 1924 में हुआ था तथा 1925 में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया गया था तबसे लेकर भाकपा ने पार्टी के बहुत उतार चढ़ाव देखा तथा 1970 के दशक में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी लोकसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल के रूप में उभर कर सामने आया था। समय समय पर केन्द्र सरकार तथा बिहार सरकार में भी संयुक्त सरकार में शामिल रहा है। लेकिन आज राष्ट्रीय दल के मान्यता भी नहीं बचा सका। जानकारी के अनुसार अरबिंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व वरीय नेता संजय सिंह ने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त होने पर अपने प्रतिक्रिया में कहे कि इसके लिए देश के करोड़ों जनता अरबिंद केजरीवाल के प्रति भरोसा जताया है तभी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा आम आदमी पार्टी को प्राप्त हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *