अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय के अम्बा सेन्टर पर प्रवीण कुमार को भाजपा मंडल अध्यक्ष ,कुटुंबा बनाने पर संस्था के बहनों व भाइयो के द्वारा केक काट कर खुशी का इजहार किया व हार्दिक शुभकामना

दिया गया।इन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार जी इस पाठशाला की रेगुलर स्टूडेंट हैं।और इनके मंडल अध्यक्ष बनने से अपार खुशी हुई। इस अवसर पर अरविंद पासवान,शिक्षक विनय कुमार,सुनील प्रताप सिंह,शम्भू शरण,राजीव पांडेय,अजित पांडेय,अमित मालाकार,अवध विश्वकर्मा,अवधेश विश्वकर्मा,राव करन जी,बेबी बहन , बबली बहन व सुनील सोनी थे।