आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
बिहार में प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर बड़ा उलटफेर किया गया है। सरकार ने 37आईएएस तथा 26आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण तो सूहर्ष भगत को औरंगाबाद के जिलाधिकारी बनाया गया

है। रामाशंकर को शिवहर, दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण, कुंदन कुमार को पुर्णिया, अमित कुमार पाण्डेय को खगड़िया, अमन समीर को सारण, साधन कुमार को भभुआ,जे प्रियदर्शिनी को सेखपुरा, बर्षा सिंह को अरवल , मुकुल गुप्ता को सिवान , रवी प्रकाश को कटीहार, विजय

प्रकाश मिना को मधेपुरा, वैभव चौधरी को सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है।बी कार्तिकेय धनंजय को बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किया गया है इसके साथ ही उन्हें राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उदयन मिश्रा का कटिहार डीएम के पद से तबादला कर दिया गया है।इस आशय का समान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है वहीं राज्य गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारी को ट्रांसफर आदेश जारी किया है इसके तहत रविरंजन कुमार को वैशाली,मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी, अमरकेश को पश्चिम चंपारण, उपेन्द्र नाथ वर्मा को सहरसा,शैशव यादव को सुपौल,पुरन कुमार को पटना (ट्रैफिक) अमित रंजन को भागलपुर सीटी, हिमांशु को गया सीटी,अरबिंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर सीटी का एसपी बनाया गया है इसके अलावा भारत सोनी को बाढ़,शरथ आर एस को पटना तथा बिक्रम सिहाग को फुलवारी शरीफ का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।