तजा खबर

संजीत भुईयां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया तो फिर जंगल में खोजे जाने का अखबार में प्रकाशित खबर से भ्रम का स्थिति

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पिछले दिनों झारखंड के चतरा व पलामू के सीमावर्ती क्षेत्र के लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच हुए भिषण मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में संजीत भुईयां का भी

नाम शामिल हैं और इस आशय का खबर दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में औरंगाबाद पेज पर छपे मारे गए नक्सलियों का औरंगाबाद में था आतंक शीर्षक में भी छपे खबर से भी स्पष्ट होता है कि लावालौंग थाना क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस

मुठभेड़ में संजीत भुईयां भी मारा गया है। लेकिन 5अप्रैल 2023को दैनिक जागरण अखबार के औरंगाबाद पेज पर शीर्षस्थ नक्सलियों पर बड़ी कारवाई की तैयारी शीर्षक से छपे खबर में नक्सली संजीत भुईयां को भी पुलिस खोज रही है से आमलोगों में भ्रम का स्थिति उत्पन्न हो रहा है। एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों के सूची में भी संजीत भुईयां का नाम शामिल हैं तो एक अखबार में 5अप्रैल को प्रकाशित खबर में पुलिस संजीत भुईयां को भी तलाश कर रही है। दो अखबारों में भिन्न भिन्न तरह के छपे खबर से आम पाठकों के बीच भ्रम उत्पन्न हो रहा है जो स्वभावीक भी है। यदि अखबारों में इस तरह से खबर छपते रहे तो अखबार के विश्वसनीयता पर तो सवाल उठेगा ही साथ साथ आम लोगों के बीच भ्रम भी उत्पन्न होते रहेगा साथ ही जंगलों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान में किए गए दावे और उपलब्धि पर भी लोग सोचने के लिए मजबूर होंगे कि आखिर सच्चाई क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *