आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुरत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेशन कोर्ट) के आदालत से आज सोमवार को राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद कांग्रेस में प्रसन्नता एस खुशी चरम पर देखा जा रहा था। बता दें कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री के साथ

साथ कांग्रेस महासचिव व राहुल के बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के दर्जनों दिग्गज जैसे ही सूरत पहुंचे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक राहुल गांधी के समर्थन में गर्म जोशी के साथ नारे लगाए तथा भव्य स्वागत किए। राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद ट्यूटर पर लिखा मित्र काल के विरुद्ध लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है और सत्य ही मेरा आसरा। इससे साफ जाहिर होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के हौंसला अभी बुलंद हैं। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज सूरत के सेशन कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की थी। एक आवेदन जमानत का अर्जी और दुसरा सजा निरस्त करने का अर्जी। लेकिन सेशन कोर्ट ने पहली अर्जी को स्वीकार करते हुए जमानत दे दी और दुसरी अर्जी पर सुनवाई का अगला तिथि 13 अप्रैल को मुकर्रर की है।