अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में मार्च माह में चलाए गए समकालीन पुलिस अभियान के क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 1अप्रैल को रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा गया है कि जिले में

शराब अवैध उत्खनन एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा पुरे मार्च माह में 771आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है वहीं देशी शराब 4011लि०एवं विदेशी शराब 7889लि०बरामद किया गया है। तथा हत्या कांड में 8पुलिस पर हमला मामले में 24 हत्या के प्रयास मामले में 53एस की एस टी मामले में 7 लूट कांड में 4अवैध उत्खनन में 19 शराब मामले में 452एसटी एसटी वारंटी 119वाहन जांच एवं शमन की राशि 4,30,000रुपये वसुला गया है। उक्त कारवाई से पुरे जिला में जहां आम लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है वहीं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।