अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के परता निवासी कविता देबी पति आलोक शर्मा ने बाजाज फाइनेंस लिमिटेड को वकालतन नोटिस भेजा है। इस आशय के जानकारी देते हुए उनके अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बाजाज फाइनेंस द्वारा जब मेरा मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन

नंबर बीआर26एल 6264 को बाजाज फाइनेंस द्वारा दो -तीन किस्त फेल होने के बाद जुन -जुलाई 2019 में अचानक जप्त कर लिया था तो फिर उस गाड़ी का स्वामित्व मेरे पास नहीं रहा। लेकिन जब उक्त मोटरसाइकिल पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ तो फिर मेरे पास नोटिस कैसे आ गया।यह एक गंभीर मामला है और बाजाज फाइनेंस द्वारा मेरे विरुद्ध षड्यंत्र और ठगी करने का मामला प्रतित होता है। अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह ने वकालतन नोटिस का एक प्रती खबर सुप्रभात को उपलब्ध कराए हैं जिसमें उल्लेख है कि यदि समय सीमा के अंदर संतोष जनक ज़बाब नहीं उपलब्ध कराया जाएगा तो लचार होकर सक्षम न्यायालय में परिवाद दायर करेंगे और इसकी जिम्मेवारी बाजाज फाइनेंस पर होगा। वकालतन नोटिस बाजाज फाइनेंस के कारपोरेट कार्यालय पुने (महाराष्ट्र) एवं रीजनल मैनेजर पटना (बिहार)को भेजा है।