औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि पटना हाईकोर्ट के निर्देशानुसार इस साल से कोर्ट मोर्निग नहीं होगा सालों भर कोर्ट सुबह 10 बजे से 5 बजे

तक चलेगा, पेनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल अप्रैल से जून तक कोर्ट मोर्निग रहता था जो सुबह 6:30 से शुरू होकर
12:30 तक चलती थी जिसे इस साल से समाप्त कर दिया गया है पहली बार अधिकांश न्यायधीशों, अधिवक्तागण, मुवक्किलों, गवाहों और जमानतदारों को लहर के दिन में चार पांच बजे तक कोर्ट करने का अनुभव प्राप्त होगा।