औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला विधिक संघ के सभागार में सोमवार को दोपहर बाद युवा अधिवक्ता कल्याण समिति का बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रशिक बिहारी सिंह के अलावे विधिक संघ के कई सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पूर्व
राज्याध्यक्ष व पटना जिला विधिक संघ के सदस्य दीपनारायण दुबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।विदित हो कि दीपनारायण दुबे का निधन 26मार्च को अचानक हो गया था। उनके निधन का खबर से अधिवक्ता समाज में शोक का लहर व्याप्त है। औरंगाबाद में आयोजित बैठक सह शोक सभा का संचालन जिला युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सचिव सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने किया जबकि बैठक सह शोक सभा में मुख्य रूप से विनय कुमार श्रीवास्तव, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार सिंह, अंजना कुमार सिंह उर्फ सरोज राजकुमार उर्फ नीरज श्रीवास्तव, सतीस स्नेही, चंद्रकांता कुमारी, रामनरेश प्रसाद,प्रेम लता कुमारी, नरेन्द्र कुमार सिंह, निजामुद्दीन औलिया, शेखर आदि शामिल थे।