औरंगाबाद : अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
जिले के पौथु थाना क्षेत्र के सीमा निवासी सिंटू कुमार पिता देवेन्द्र शर्मा को सोशल मीडिया पर कट्टा लिए फोटो वायरलेस करना महंगा पड़ा और पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकी के अनुसार उक्त युवक 25मार्च

को सोशल मीडिया पर कट्टा लिए जैसे ही फोटो वायरल हुआ कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने इसे गंभीरता से लेते हुए पौथू थाना अध्यक्ष को अविलंब कारवाई का आदेश दिया। फलस्वरूप थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए उक्त युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पौथू थाना कांड संख्या 43/23दिनांक 25.32023भा०द०वी० के धारा 25(1-a)b दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के अलावे सिपाही डब्लू कुमार, सिपाही अमित कुमार राम, सिपाही रामनारायण सिंह, सिपाही आदित्य आनंद शामिल थे।