नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
23 मार्च, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस आज 23 मार्च 23 को नागरिक अधिकार संघर्ष समिति, बिहार की ओर से लाइनपार मिर्जापुर में अवस्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता भाकपा माले के

पूर्व नवादा जिला सचिव एवं शहरी गरीब संघ के संयोजक दिनेश सिंह और संचालन दिनेश कुमार अकेला ने की।
नागरिक अधिकार संघर्ष समिति, बिहार के अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि उन वीर सपूतों के शहादत मनाने का मूल उदेश्य आज के परिप्रेक्ष्य में भगत सिंह के अधूरे सपने को व्यवहारिक अमलीजामा पहनाने का है ।
दिनेश सिंह ने कहा कि भगत सिंह उनके साथियों का सपना सिर्फ देश से अंग्रेजी हुकूमत को भगाना ही नहीं, बल्कि शोषण विहीन समतामूलक समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करना प्रधान लक्ष्य था। डाक्टर ओंकार निराला ने कहा कि भगत सिंह के मूल उद्देश्य व लक्ष्य को व्यहवार में धरातल पर उतरना ही शहादत मनाने का सही औचित्यपूर्ण चुनौती हम सबों के समक्ष है।
दर्जनों लोगों ने उक्त कार्यक्रम में लोगों ने सक्रियता पूर्वक भाग लिया। जिसमें मुख्यतः शशि भूषण शर्मा, राजेंद्र राजवंशी ,अर्जुन चौधरी, अर्जुन मांझी, राम नरेश कुमार, राजेश कुमार सिंह,
यमुना मांझी, उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे।