अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के डुमरा पंचायत के वार्ड संख्या 1तथा 2में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल योजना का राशि निकासी कर लिया गया लेकिन अभी तक नल जल योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है तथा ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा है। इस संबंध

मे पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी से पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया था जिसके आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा 28फरवरी को पत्र लिखकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आदेशित किया गया है कि कुटुम्बा प्रखंड में 15वार्डों में नल जल योजना का राशि निकासी के बावजूद अभी तक नल जल योजना का कार्य नहीं किया गया है जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और राशि का रिकवरी कराया जाए। लेकिन आज 20फरवरी को डुमरा पंचायत के मुखिया गुलाम सरवर ने कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में खबर सुप्रभात द्वारा पुछे जाने पर बताया गया कि प्राथमिक दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन दिया गया है परन्तु अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। अब सवाल यह उठता है कि जब किसानों द्वारा सरकारी कर्जा नहीं चुकाया गया तो किसानों के विरुद्ध धड़ल्ले से प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा रहा है और बकाया राशि का वसुली किया जा रहा है लेकिन सरकार प्रायोजित योजनाओं के राशि का घोटाला करने अथवा राशि का दुरपयोग करने वाले वार्ड सदस्यों तथा वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंधकारिणी समिति और अन्य लोगों के विरुद्ध आख़िर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है यह एक गंभीर जांच का विषय है। इस संबंध में पुछे जाने पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि प्राथमिक दर्ज नहीं होने और राशि का रिकवरी नहीं किए जाने से सरकार को बदनामी हो रही है। कुटुम्बा विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला एसटी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय राम ने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात किया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिक दर्ज कर राशि रिकवरी का कारवाई करने का स्पष्ट आदेश के बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना क्या घोटाला पर पर्दा डालने का प्रयास के तहत तो प्राथमिकी दर्ज अभी तक नहीं हो सका है।