औरंगाबाद: खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में पुलिस ने अवैध शराब एवं बालू उत्खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 13शराबियों को गिरफ्तार किया है वहीं 4 बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। जिले में अवैध शराब एवं बालू उत्खनन के रोक थाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिससे बालू एवं शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। इसके अलावे पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में हत्या के प्रयास में दो तथा हत्या मामले में दो तथा एसटीएसटी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में दिया गया है। प्रेस नोट के अनुसार 15000हजार रुपया वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में जूर्माना वसुलने करने का भी उल्लेख है।