अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के क्रम में 34 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है साथ ही 3 कार और दो बाइक के अलावे 40 लीटर महुआ शराब, 207.36 ली0 देशी शराब, 629.6 ली0 विदेशी शराब जप्त किया गया है। तथा वाहन जांच के क्रम में वसूले गए जुर्माना व समन की राशि 11 हजार वसूले गये उक्त जानकारी 15 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार हत्या मामले में एक, 307 मामले में एक, विविध कांड में दो, शराब मामले में 15, दहेज प्रथा अधिनियम के तहत एक, 27 आर्म्स एक्ट मामले में एक के अलावा 34 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा बड़ी उपलब्धि प्राप्त की गई है।