औरंगाबाद : खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में पुलिस अभियान के क्रम में 9-10 मार्च को 62 को गिरफ्तार किया गया वहीं सैंकड़ों लि०शराब के साथ दो बाइक जप्त किया गया। वाहन जांच व शमन के राशी मामले में 22 हजार रुपए वसूला गया है। इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10मार्च को प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार शराब मामले में 20, अवैध उत्खनन में 1, पुलिस पर हमला मामले में 15, वारंटी 1,अन्य मामले में 17, हत्या के प्रयास में 8 को गिरफ्तार किया गया है तथा दो बाइक को भी जप्त किया गया है। वाहन जांच एवं शमन की राशि 22हजार वसूला गया है।