तजा खबर

अररिया में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

संवाद सूत्र पटना खबर सुप्रभात

बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन लोग सड़क हादसो के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां देखते ही देखते होली की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां भीषण सड़क हादसे में एकसाथ तीन लड़कों की मौत हो गई। घटना फारबिसगंज के लुटिया पुल के पास की है।सड़क हादसे के शिकार हुए युवकों की पहचान सीकेन बहरदार, अमर कुमार और परमजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीकेन बहरदार और अमर कुमार बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी लुटिया पुल के पास तेज गति से आ रही मौजिक ने दोनों को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भाऱी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच उसी जगह तेज गति से आ रही स्कॉर्पियों ने एक अन्य बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक शख्स की पहचान परमजीत कुमार के रूप में हुई है। एक साथ तीन लड़कों की मौत से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *