नई दिल्ली/ पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई के टीम 10बजे दिन में पहुंचा और लगभग पांच घंटे तक आई आर टीसी घोटाला मामले में पुछताछ किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2005-8 के बीच रेलवे में ग्रुप डी के नौकरी देने के ऐवज में गिफ्ट के रूप में

जमीन लेने के मामले में पुछताछ किया गया है। जानकारी के अनुसार 8 सीबीआई के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा जिसमें 2महिला अधिकारी भी मौजूद थी। इधर नई दिल्ली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राउज एभेन्य कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का 20मार्च तक यानी 14दिनो का न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। सिसोदिया अब तिहाड़ जेल में ही होली बितायेगे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पुछताछ मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भाजपा का विरोध करेंगे तो यह सब होते रहेगा। सीबीआई पुछताछ के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर सड़क पर धरना देकर विरोध जताया तथा केन्द्र सरकार पर सीबीआई बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।