तजा खबर

बिहार विधानसभा में बर्ष 2023-24का बजट पेश, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य का रखा गया विशेष ख्याल

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

बिहार विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बर्ष2023-24 का वार्षिक बजट मंगलवार को पेश किया। 2023-24 का बजट पिछले वित्तीय वर्ष तुलना में अधिक है। पिछले वित्तिय वर्ष का बजट 2 लाख 37 हजार 691.19 करोड़ का बजट था जो इस बार 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपए का है। वित्त मंत्री ने कहा बजट पेश करते हुए

कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान, बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ और बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चौथे कृषि रोड मैप पर काम कर रही है जैविक कृषि का विस्तार जारी है और किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश है. साथ ही दलहन और तिलहन विकास मिशन की स्थापना की जाएगी। बाढ़ से बचाव के लिए बिहार में नदी जोड़ो योजना पर काम जारी है. राज्य के पशुपालकों को लिए 525.38 करोड़ रुपये और सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मगही पान और मखाना को जीआई टैग मिल चुका है। वहीं मैट्रिक में प्रथम श्रेणी के लिए 94 करोड़, मदरसा के पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ और पीएमसीएच के विस्तार के लिए 5540 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. साथ ही राज्य के 21 सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल बनेंगे. गांव में टेली मेडिसिन की सुविधा और 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुक को 50 हजार रुपए मिलेगा. वर्षा जल संचयन पर काम जारी है. मवेशियों का टीकाकरण कराया जाएगा. वाटर हार्वेस्टिंग पर होल्डिंग टैक्स में छूट मिलेगी. कजरा-पीरपैंती में सोलर ऊर्जा प्लांट लगेगा. राज्य के संस्कृत शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ मिलेगा. कोसी लिंक योजना पर काम जारी है. साथ ही मुजफ्फरपुर-पूर्णिया में खादी मॉल बनेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *