तजा खबर

गर्मी शुरू होने के पूर्व ही गहराने लगा पेयजल संकट, एक वर्षों में पीएचईडी विभाग नहीं कर सका चपा कल का मरम्मत, दर्जनों महिलाओं ने घेरा अम्बा में बीपीआरओ का दफ्तर , कहा सप्ताहिक जांच केवल खानापूर्ति

अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

जिले के कुटुम्बा प्रखंड के अम्बा पंचायत के मुडीला महादलित टोला के दर्जनों दलित महिलाओं ने अपने वार्ड सदस्य प्रभात कुमार पासवान के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी के कार्यालय को

घेर लिया तथा अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र देते हुए ध्यान आकृष्ट कराया। मौके पर पहुंचे मिडिया को महिलाओं तथा वार्ड सदस्य प्रभात कुमार पासवान ने बताया कि मुडीला महादलित टोला में गर्मी शुरू होने के पूर्व से ही पेयजल संकट गहराने लगा है। नल जल योजना से पेयजलापूर्ति नहीं हो रहा है तथा पीएचईडी विभाग को एक बर्ष पूर्व खराब पड़े चपाकल को मरम्मत कराकर पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु आवेदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया था लेकिन दो बर्ष बीतने के बावजूद भी विभाग द्वारा खराब पड़े चपाकल को मरम्मत नहीं कराया जा सका। जब उन लोगों से पूछा गया कि योजनाओं का जांच जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह कराते हैं के जवाब में महिलाओं तथा वार्ड सदस्य ने बताया कि जांच केवल खानापूर्ति और कागजी घोड़ा बनकर रह गया है। इस संबंध में कार्यालय में उपलब्ध प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताते हुए कहे कि यह मामला पीएचईडी विभाग का है और आवेदन को विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया जाएगा। आवेदन देने वालों में शिवपूजन यादव, मुन्ना कुमार, सुनीता देवी, दुलारी देवी, बसंती देवी, राधीका देबी, आरती देवी, शांति देवी, गीता देबी, मीना देवी, बेबी देबी, बैजयंती देबी, ललीता देवी आदि प्रमुख रूप से नाम शामिल हैं। इस संबंध में प्रखंड राज पदाधिकारी सह डीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा यह कहें जाने पर वार्ड सदस्य प्रभात कुमार पासवान ने खबर सुप्रभात को बताया कि नल जल के कलावे नली गली का निर्माण व मरम्मत पीएचईडी नहीं बल्कि पंचायत से होता है और आवेदन में नाली गली के समस्या का उल्लेख किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *