आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के अवैध शराब एवं बालू उत्खनन के विरुद्ध खड़े तेवर से जिला में शराब एवं बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने के कड़े तेवर और शक्त आदेश से जिला में उत्पाद विभाग भी शक्रिय हो गया है तथा शराब के विरुद्ध सघन अभियान छेड़ दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम औरंगाबाद उत्पाद विभाग ने जिलामुख्यालय स्थित ओवरब्रिज के पास उत्पाद विभाग के पुलिस ने एक शराब लदे बोलेरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोलोरो के चालक तो गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन बोलोरो में बैठे अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में खबर सुप्रभात औरंगाबाद के उत्पाद अधिक्षक से इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उनके मोबाइल फोन से संपर्क किया लेकिन उत्पाद अधिक्षक ने बताये कि अभी मैं कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगें हला की शराब लदे बोलेरो पकड़ने का पुष्टि उत्पाद अधीक्षक द्वारा भी किया गया है। लेकिन शराब कितना मात्रा में बरामद किया गया और जप्त बोलोरो किसका और कहां का है इसकी विस्तृत जानकारी उत्पाद अधिक्षक द्वारा उपलब्ध कराने के बाद ही जानकारी मिल सकता है। बता दें कि चंद दिन पूर्व उत्पाद विभाग के पुलिस ने झारखंड से शराब लदे एक फोर व्हीलर गाड़ी को पीछा करते हुए ओबरा बाजार में पकड़ने में सफल रहा था। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि झारखंड से शराब लदे वाहन औरंगाबाद तक पहुंचने में सफल कैसे हो रहा है जबकि झारखंड से बिहार में प्रवेश करने के बाद कई पुलिस थाना और चेकपोस्ट पार करते हुए औरंगाबाद पहुंचता है। लेकिन चेकपोस्ट और रास्ते में पड़ने वाले थाना को आखिर क्यों भनक नहीं लगता और शराब का खेप औरंगाबाद तक पहुंचने में सफल हो रहा है यह भी एक अबूझ पहेली बना रहता है।