औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 31लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं 6.75लि०विदेशी शराब, महुआ शराब 50लि० देशी शराब 25.87लि०बरामद किया गया है तथा वाहन जांच एवं शमन के मामले में 21,500 रुपए नगद वसुला गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है।