अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
विश्व सामाजिक न्याय दिवस के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम जदयू के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू पार्टी को छोड़ राष्ट्रीय लोक जनता दल का निर्माण अपने पूर्ण सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ किया जिसे

मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0शारदा शर्मा ने उचित एवम अच्छे निर्णय बताते हुए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जदयू में जाकर ठगे जा चुके थे।बड़े भाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोह जाल में फस कर 14 मार्च 2021 को अपने पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को जदयू मे विलय कर दिया था कि बड़े भाई ने कहा था कि मेरे बाद जदयू का उतराधिकारी आप ही है दुसरा कोई नहीं है लेकिन “को नहीं जानत हैं जगने बड़े भाई को परखने में चुक कर गए उपेन्द्र कुशवाहा और बड़े भाई ने छोटे भाई को गफलत में रखते हुए 9 अगस्त 2022 को बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ समझौता कर सरकार बना मुख्यमंत्री बन गए और उधर छोटे भाई को संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर झुनझुना धरा दिया गया।
आज ऐतिहासिक दिन है आज के दिन विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है और आज के दिन उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सभी साथियों के साथ जदयू से अलग होकर एक नया दल राष्ट्रीय लोक जनता दल का निर्माण किया यह भी सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक होगा।
डॉ0शर्मा ने आगे कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ है और ये पारदर्शिता की राजनीत करते हैं इन्होंने मिडिया के सामने कहा की मुझे जमीर बेच कर अमीर नहीं बनना है और इसका ताजा उदाहरण है कि केंद्रीय मंत्री को त्याग कर बीजेपी से अलग हो गए थे।
माननीय उपेन्द्र कुशवाहा भाड़े के घर से पुनः अपने घर लौट गए हैं इसलिए दल के परिवार में खुशी का माहौल है।