पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बिहार में क्या अपराधियों का मनोबल बेलगाम हो गया है, क्या बिहार में वास्तव में जंगल राज पार्ट थ्री आ गया है, क्या बिहार में अब सुशासन और कानून का राज पर काले बादल मंडराने लगा है यह सवाल अब आम अवाम को झकझोरने

लगा है। अभी बिहार के समस्तीपुर में मुखिया के हत्या और जहानाबाद के घटना तथा दो दिनों से पटना में घट रहे अपराधिक घटनाओं का चर्चा समाप्त नहीं हुआ और पटना में अभी भी शांति के बदले तनावपूर्ण स्थिति होने के मिल रहे अपडेट के बीच नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अपराधियों द्वारा पीस्टल नहीं एके 47से छलनी कर देने का धमकी जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हला की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे धमकी भरे विडियो को खबर सुप्रभात पुष्टि नहीं करता है लेकिन जो विडियो वायरल हो रहा है उससे चर्चाओं का बाजार गर्म होना स्वाभाविक है। समस्तीपुर में मुखिया का हत्या और अब नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को पीस्टल नहीं एके 47से छलनी करने का धमकी ने प्रदेशवासियों को सकते में डाल दिया है तथा शासन प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है।