औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
जिला मुख्यालय के तेलिया पोखर स्थित जरासंध भवन में रविवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा का सांगठनिक चुनाव महासभा के नियमानुसार संपन्न हो गया. इस की जानकारी देते हुए चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने

बताया कि रण विजय कुमार चंद्रवंशी को जिलाध्यक्ष तथा धर्मेन्द्र कुमार को जिला महामंत्री, कौशल कुमार सिंह चन्द्रवंशी को युवा अध्यक्ष, गौतम कुमार चंद्रवंशी को युवा महामंत्री, उमा देवी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, शोभा देबी को महिला प्रकोष्ठ के महामंत्री, अखिलेश कुमार चंद्रवंशी को कुटुम्बा प्रखण्ड के युवाध्यक्ष, सलयन सिंह चंद्रवंशी को युवा महामंत्री, चेतन कुमार चंद्रवंशी को नगर महामंत्री, रविन्द्र कुमार चंद्रवंशी को नबीनगर प्रखण्ड के युवा अध्यक्ष, विरु कुमार चंद्रवंशी को मदनपुर प्रखण्ड महामंत्री निर्वाचित किया गया है. उपस्थित नेताओं ने कहा कि महासभा संगठीत हो कर समाज के लिए बेहतर कार्य करेगा तो निश्चित रूप से महासभा के राजनैतिक भागेदारी के लिए दावा पेश करने और अपनी पहचान बनाने में सहुलियत प्रदान होगा।