औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 13 को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया वहीं एक कंटेनर को जप्त किया गया है। अभियान के क्रम में वाहन चेकिंग के क्रम में तथा शमन के जरिए 11,500 रुपए भी वसुला गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है। प्रेस नोट के अनुसार 307मामले में 01विशेष अन्य मामले में 02मद्य निषेध मामले में 09 वारंटी 01,वारंट निष्पादन एक किया गया है।