औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में इन दिनों लगातार हो रहे चोरी के घटनाओं से शहर में आतंक व भय का माहौल बना हुआ है। चोरों को न तो शहर के प्रमुख स्थलों पर तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा का भय है और नहीं शहर

में पुलिस गश्ती का भय। थोड़ा सा भी पलक इधर से उधर हुआ या फिर सावधानी हटा तो चोरों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए चुना लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को शहर के ललीता बाबू रोड़ स्थित उर्दू लाईब्रेरी के नजदीक प्लास्टिक

पतल दुकान में दिन दहाड़े दो स्मार्टफोन चोरा कर भागने में सफल रहा इसी तरह 4फरवरी (शनिवार)को एक ब्यक्ती का बाइक के डीक्कि तोड़कर डेढ़ लाख रुपए चोरों ने चुरा कर भागने में सफल रहा था। यह बारदात भी सीसीटीवी कैमरा में कैद है। अब सवाल यह है कि दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बावजूद घटना का उद्भेदन करना पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है।