पटना से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
आज पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बिहार के प्रमुख किसान संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा संयुक्त किसान मोर्चा के 20 मार्च , 2023 के प्रस्तावित कार्यक्रम और चौसा (बक्सर) में किसानों के चल रहे विरोध पर चर्चा था। संयुक्त किसान मोर्चा के 9 फरवरी , 2023 की राष्ट्रीय बैठक के निर्णय अनुसार 20 मार्च को दिल्ली में संसद के समक्ष किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के माध्यम से एसकेएम सभी कृषि उत्पादों की सीटू+50% के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी, सम्पूर्ण कर्ज मुक्ति , बिजली संशोधन विधेयक 2022 की वापसी , लखीमपुर खीरी में किसानों व पत्रकार के जनसंहार के आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी , प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने पर शीघ्र क्षतिपूर्ति के लिए व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा योजना , सभी मध्यम , छोटे और सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को प्रति माह ₹ 5,000 की किसान पेंशन , किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मामलों की वापसी , किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों के परिवारों को मुआवजे का भुगतान , कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखेगा। बिहार के किसान संगठनों ने इस महापंचायत में राज्य से एक बड़ा किसान जत्था भेजने का निर्णय लिया। बैठक में चौसा में किसानों के चल रहे विरोध के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें किसानों के जमीन के लिए सही मुआवजे की मांग की गई। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, बिहार की अगली बैठक 3 मार्च ,2023 को पटना के श्रीकृष्ण नगर स्थित शाकुंतलम में 12 बजे दिन से करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की सूचना की जिम्मेदारी उमेश सिंह, वी० वी० सिंह और ऋषि आनंद को दी गई ।बैठक में किसान महासभा के उमेश सिंह और राजेन्द्र पटेल , किसान सभा (जमाल रोड) के अरुण कुमार और गोपाल शर्मा , एआईकेएमकेएस के नंद किशोर सिंह , जय किसान आंदोलन के ऋषि आनंद , एआईकेकेएमएस के इंद्रदेव राय , क्रान्तिकारी किसान यूनियन के मनोज कुमार , राष्ट्रीय किसान मोर्चा के वी० वी० सिंह और बाढ़, सूखा, कटाव मोर्चा के रामभजन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ किसान नेता शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता वी० वी० सिंह ने की।
With HSBC’s equity release options, you can convert equity into cash while staying in your home. This type of product is commonly used by individuals over 55 who wish to boost their income. HSBC ensures fair practices and compliance with industry standards.