नवादा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
नवादा जिले के रूपौ सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय गंगौट पंचायत की चरौल गांव में गुरुवार की देर शाम घर आए एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक व्यवसायी अमरदीप साव मनसागर गांव के निवासी बताए गए हैं। उनका छड़-सीमेंट का कारोबार था।
बताया जाता है कि व्यवसायी चरौल गांव निवासी शिक्षक कुंदन सिंह के यहां पहुंचे थे। आरोप है कि शिक्षक का भतीजा छोटू सिंह ने व्यवसायी को गोली मार दी।
घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कोई पुरानी रंजिश तो कोई बकाया का तगादा को लेकर उत्पन्न विवाद घटना की वजह बता रहे हैं। परिजनों का बयान अबतक सामने नहीं आया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि व्यवसायी को घर पर बुलाकर गोली मारी गई। घटना के बाद स्थानीय थाना में पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है।