अम्बा,खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के बीडीसी का बैठक शीघ्र बुलाया जाएगा। उक्त जानकारी प्रखंड राज पदाधिकारी सह सचिव हरेंद्र कुमार चौधरी ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि 14अक्टुबर 2022को बीडीसी के बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में संपन्न हुई थी। अभी कुछ व्यस्त कार्यक्रमों के वजह से बीडीसी के बैठक आहूत नहीं

किया जा सका है लेकिन शीघ्र ही बीडीसी के बैठक आयोजित किया जाएगा ता कि प्रखंड में व्याप्त जनसमस्याओं पर सामुहिक चर्चा हो सके और सभी का गीलवा शिकायत को दुर हो सके। उल्लेखनीय है कि बीडीसी के बैठक बुलाए जाने में हो रहे विलंब से कुछ बीडीसी सदस्यों में असंतोष व्याप्त है और इसके लिए एक बीडीसी सदस्य अतुल पाण्डेय ने खबर सुप्रभात के माध्यम से बीडीसी बैठक बुलाने की मांग ब्यान देते हुए किया है।बीडीसी सदस्य कुटुम्बा प्रखंड लोकनिर्माण समिति के अध्यक्ष भी हैं जब उनसे पूछा गया कि लोक निर्माण समिति के बैठक भी महिनों से लम्बित है के जवाब में उन्होंने कहा कि बीडीसी बैठक नहीं होने के कारण लोक निर्माण समिति के बैठक नहीं आहुत की गई है।