अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
03 फरवरी को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा जिले में प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के समाधान यात्रा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागों द्वारा इसके लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन, कंचनपुर का फिनिशिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य

विभाग को सिरिस मोड़ से कंचनपुर पंचायत सरकार भवन तक सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि समाधान यात्रा के दिन पंचायत सरकार भवन, कंचनपुर के परिसर में जीविका, आईसीडीएस, हेल्थ एवं अन्य विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुछ विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दानी बिगहा अवस्थित जिला परिषद रूरल हाट एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र का भी लोकार्पण प्रस्तावित है। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीपीआरओ मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, डीएमडब्ल्यू ओ नीलम मिश्रा, एडीएसएस अमृत ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।