वेद प्रकाश का रिपोर्ट
वृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के टंडवा पुलिस ने जेजे एमपी का वांटेड नक्सली टंडवा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव से गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचनाओं के आधार टंडवा पुलिस तथा 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर इस्पेक्टर अनीश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा

बल 29 वीं वाहिनी के बी समवाय काला पहाड़ की टीम एवं पुलिस थाना टंडवा और पुलिस थाना हुसैनाबाद की टीम के साथ संयुक्त सर्च अभियान गांव बिशनपुर थाना खंडवा में चलाया गया एवं जेजे एमपी का वांटेड नक्सल डब्ल्यू विश्वकर्मा उर्फ शक्ति विश्वकर्मा को धर दबोचा गया उक्त नक्सल कई कांडों में अभियुक्त है कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया नक्सल 2018 में रामप्रवेश मेहता से मारपीट एवं लेवी मांगने में संलिप्तता था एवं 2019 में भी नक्शा संबंधित केस में जेल जा चुका है वर्तमान में यह नक्सल और भी कई नक्सली गतिविधि में सन लिप्त है पकड़े गए नक्सल को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड को सुपुर्द कर दिया गया।