औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने बजट को सराहाआते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी व यशस्वी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से बधाई दी है श्री तिवारी ने बताया कि इस बजट में गरीब दलित पिछड़ा व सभी समुदाय के लिए अभी तक में सबसे सुंदर बजट है खास करके किसान मजदूर और नौजवानों के हित के लिए बजट साबित होगा इस बजट में 80 करोड़ गरीब को फ्री अनाज जनवरी 2024 तक सात लाख तक वार्षिक आय में छूट के प्लान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा योजना कई तरह के गरीब व मध्यम

वर्गीय के लिए योजना लाकर देश के हित में उद्देश्य अर्थव्यवस्था सुधारने में मील के पत्थर साबित होगा श्री तिवारी ने बताया कि यह बजट मेजो कर का व्यवस्था किया गया है यह व्यवस्था भगवान सूर्य की तरह है जिस प्रकार से सूर्य भी कर के रूप में पानी को सुख कर समय पर वर्षा ऋतु में तब्दील होकर वहीं पानी को हरियाली के रूप में देते हैं उसी प्रकार से देश के वित ने समावेशी विकास के लिए कदम उठाया है