संवाद सूत्र नबीनगर खबर सुप्रभात
अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में बी.ए/बी.एस.सी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में परीक्षा का आवेदन जमा करने पहुँचे। प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने बताया कि कल आवेदन स्वीकार करने का अंतिम दिन है इस कारण आज इतनी संख्या में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा हुआ है। कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई नए काउंटर बनाए गए हैं तथा छात्राओं के लिए

बैठने के लिए गर्ल्स कॉमन रूम के साथ-साथ कक्षाओं में भी व्यवस्था की गई है।
प्राचार्य ने लगातार विभिन्न कॉउंटरो का निरीक्षण करते हुए कल की तैयारी का जायजा लेते हुए बताया कि छात्र छात्र का व्यवहार संयमित रहा और महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ आवेदन प्रक्रिया को सुगम बना रहे हैं।