संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए समवाय भालुआहि द्वारा मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस जिसके उपलक्ष मे सहायक कमांडेन्ट रवि कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया एवं जवानो के द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दिया गया ।इस दौरन ढिबरा थाना के SHO श्री प्रमोद कुमार , पूर्व मुखिया चंदन सिंह, बलवंत सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे और अन्य 50 ग्रामीण भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह में बल के महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया एवं जवानों के साथ बड़ा खाना का

आयोजन भी किया गया।29वी वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के दिशानिर्देश पर एसएसबी भालुआही कैंप लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति का माहौल बनाए हुए है। खासकर गणतंत्र दिवस से पहले एक सप्ताह से दिन रात अभियान चलाया जा रहा था जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में गणतंत्र दिवस एक शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया।