24 जनवरी को ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत के बौद्ध विगहा में शहीद हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉम श्यामसुंदर मेहता उर्फ पंकज जी कॉम अशोक राम,कॉ० सूर्यदेव राम,कॉम रामप्रसाद राम,व कॉ० भरत राम का 27वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ० प्रेम राम ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा माले के जिला सचिव कॉम मुनारिक राम शामिल हुए।सबसे पहले झंडोत्तोलन वरिष्ठ कॉम देवशरण मेहता के द्वारा किया गया उसके बाद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित किया गया तथा सभी शहीद परिवारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रधांजलि सभा को संम्बोधित करते हुए जिला सचिव कॉ० मुनारिक राम ने कहा कि शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं होता सभी साथियों ने गरीबों के इज्जत प्रतिष्ठा, मान सम्मान, की रक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दिया था भाकपा माले का यही पहचान है आज एकबार फिर देश का लोकतंत्र व आजादी खतरे में है लोकतंत्र व आजादी पर लगातार हमले जारी है फासिस्ट मोदी सरकार अबतक जुमलेबाजी की सरकार साबित हुई है देश की जनता कमरतोड़ महंगाई, चरम भरस्टाचार, बेरोजगारी की मार से त्राहिमाम कर रही है किसान मजदूर छात्र, नौजवान शिक्षक कर्मचारी सभी वर्गों को सड़क पर ला खड़ा कर दिया गया है।तो दूसरी ओर देश के कारपोरेट घरानों बड़े पूंजीपतियों की सम्पति में चार गुणा बढ़ोतरी हो रही है किसान मजदूरों का ऋण माफ नहीं किया जा रहा है परंतु बड़े पूंजीपतियों को आसानी से हज़ारों हजार

करोड़ रुपये एक झटके में माफ कर दिया जा रहा है इससे साफ स्पस्ट हो चुका है कि भाजपा के लोग गरीबों किसानों नौजवानों की बात तो करती है परंतु काम बड़े पूंजीपतियों के फायदे के लिए करती है। आज देश के लोकतंत्र खतरे में है सभी तरह के आजादी पर हमले जारी है ऐसी परिस्थिति में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली महारैली का आयोजन भाकपा माले के द्वारा 15 फरवरी 2023 को किया गया है इसकी तैयारी को लेकर गांव गांव में प्रचार टीम के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने की अपील किया जा रहा है।ओबरा प्रखंड से 10 हजार जनता रैली में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए कॉ० सुभाष वर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कॉ० दिनेश राम पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, नंदकिशोर वर्मा,कॉ० अर्जुन विश्वकर्मा, कॉम सुभाष पासवान, कॉ० कपिल राम कॉम दुखदेवन राम कॉ०सुनीता देवी इत्यादी।