वेद प्रकाश का रिपोर्ट
पर्यावरण, बचपन बचाओ के साथ ही मानवाधिकार, नागरिक स्वतंत्रता,मानवीय मूल्यों ,जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए साहस व दृढ़ता से पहलकदमी लेने के लिए आगे बढ़ने के आह्वान के साथ 23 मार्च को रजौली
अनुमंडल में एक विशाल जन प्रदर्शन और सभा रजौली कालेज मैदान आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन पीयूसीएल से जुड़े बचपन बचाओ अभियान द्वारा किया गया है।जनसभा में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश
सत्यार्थी, चर्चित समाजसेवी मेधा पाटकर एवं महेन्द्र प्रसाद शर्मा के अलावे पीयूसीएल के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।