अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
25 जनवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा मदनपुर प्रखंड के उत्तरी उमगा पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित तालाब के जीर्णोद्धार एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद द्वारा क्रियान्वित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सोई ग्राम का भी निरीक्षण किया

गया जहां पर सोई ग्राम का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों द्वारा निर्मित आवासों का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान इस गांव में अन्य सेवाओं यथा बकरी शेड, पशु शेड निर्माण, सतत जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने के

संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, कनीय अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।