अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में अवैध खनन अवैध शराब एवं गंभीर शीर्ष के विरुद्ध अभियान चलाकर 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 52 लीटर शराब दो मोटरसाइकिल एक स्कॉर्पियो दो ट्रैक्टर और एक अपहृता को बरामद किया गया है अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी कर चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है उक्त जानकारी 21 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट के जरिए प्राप्त हुई है बता दें कि वाहन जांच अभियान के क्रम में 10 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में इन दिनों जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ अवैध शराब कारोबार बालू उत्खनन तथा गंभीर मामले के आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर रोज पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है तथा शराब कारोबारी बालू माफियाओं के बीच भय व दहशत व्याप्त होने लगा है।