औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में औरंगाबाद जिले में शराब कारोबारियों एवं बालू के अवैध उत्खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 4-17जनवरी के बीच जिले भर में चलाए गए समकालीन अभियान के क्रम में शराब एवं गंभीर शीर्ष के विरुद्ध अभियान चलाकर 555अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

तथा 2953लि०शराब को विनष्ट किया गया साथ ही 5 कार तथा 20मोटरसाईकिल जप्त किया गया साथ ही 13,240कि०ग्रा०एवं 28भट्ठी भी विनष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों तथा अवैध शराब एवं बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार चलते रहेगा और जिला में कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस सक्रिय है।