अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
17 जनवरी को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा आई.सी.डी.एस. की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती नीलम मिश्रा के द्वारा बताया गया कि इस माह की बैठक में कुल 18 बिन्दुओ पर समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से निरीक्षण के दौरान पाई गई अनिमितताओ के विरुद्ध कार्रवाई, आंगनवाड़ी केंद्र भवन, सेविका/सहायिका चयन, प्रधानमंत्री

मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना, एवं पोषण ट्रैकर पर समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गयी कि आंगनवाड़ी केंद्र संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिया गया कि जिला अंर्तगत सभी रिक्त सेविका/सहायिका का चयन का कार्य शीघ्र पूर्ण की जाय। किराया पर संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्र को यथासंभव सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का निदेश दिया गया।