अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में गंभीर आरोपों के अभियुक्तों के गिरफ्तार करने, जिले में पूर्ण शराबबंदी को अमलीजामा पहनाने तथा बालू के अवैध उत्खनन को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार अभियान जारी है। पुलिस द्वारा जिले में लगातार चलाए जा रहे अभियान से जहां प्रति दिन छोटी बड़ी सफलताएं प्राप्त हो रही हैं वहीं अपराधियों, शराबियों तथा शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है और जिले में पुलिसिया चुस्ती का एहसास आम लोगों में होने लगा है। नये पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के पदस्थापित होने के बाद से अभी तक जिले में कोई बड़ा अपराधीक घटनाएं नहीं घटी है और अवैध बालू उत्खनन तथा शराबियों एवं शराब कारोबारियों को प्रतिदिन गिरफ्तारी पुलिसिया चुस्ती का

गवाह बनते जा रहा है। 16 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर मामले में आरोपित, अवैध बालू उत्खनन के आरोप में लगभग 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है अभियान के क्रम में अवैध बालू उत्खनन मे एक ट्रैक्टर सहित लगभग 100 ली0 शराब भी बरामद की गई है। पुलिस कार्यालय से जानकारी के अनुसार उक्त गिरफ्तारी एवं जप्ती किया गया साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान 21हजार रुपए जूर्माना के रूप में वसूले जाने की भी जानकारी प्राप्त हुइ है।