आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में इन दिनों अपराधियों, अवैध बालू उत्खनन एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक संपन्न जी मेश्राम के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है जिससे अपराधियों एवं अवैध शराब कारोबारियों के अलावे अवैध बालू उत्खनन करने वाले बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है तथा उनके अवैध कारोबार का लगता है अब दिन लदने वाले हैं। यदि नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम का इसी तरह से कडा रुख बरकरार रहा और इमानदारी पूर्वक अभियान जारी रहा तो निश्चित रूप से जिले में जल्द ही कानून का राज स्थापित होते हुए दिखने लगेगा। 14जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिडिया समूह में डाले गए जानकारी के अनुसार 13जनवरी को जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के तहत भिन्न भिन्न अपराध के आरोपितों के साथ साथ अवैध उत्खनन एवं शराब कारोबार के आरोप में 74लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना से 03मो.थाना से 02जम्होर थाना से 01बारुण थाना से 03सिमरा थाना से 03फेसर थाना से 01नबीनगर थाना से 07 अम्बा थाना से 06 कुटुंबा थाना से 03माली थाना से 02टंडवा थाना से 07

खैरा थाना से 01 नरारी थाना से 1 बडेम ओपी 04 मदनपुर थाना से 02 देव थाना से 06 ढिबरा थाना से 05 रफीगंज थाना से 02 पौथू थाना से 01 कासमा थाना से 01 गोह थाना से 02 दाउदनगर थाना से 02 देवकुंड थाना से 04 हसपुरा थाना से 01 खुदवां थाना से 01 ओबरा थाना से 03 लोगों को एक दिन गिरफ्तार करना हाल फिलहाल के दिनों में पुलिस का सबसे बड़ा कारवाई माना जा रहा है और इस बात का संकेत है कि नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिलावासियों के बीच कानून का राज स्थापित होगा और लोग राहत व शकुन का जिवन व्यतित करेंगे। लेकिन पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक और सबसे बड़ा कारवाई अधिकांश थाना को दलालों से मुक्ति दिलाने के दिशा में करना होगा ताकि जिले के कमजोर, अल्पसंख्यक दलित एवं असहाय लोगों में गुड पुलिसिंग का एहसास हो सके।