संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार ’ए’ समवाय एसएसबी भलुआहि द्वारा प्रखंड देव के अंतर्गत बालूगंज बाजार तथा आस पास के क्षेत्र में सहायक कमांडेन्ट रवि कुमार के नेतृत्व में तथा गौतम बुद्ध एजुकेशन एकेडमी के प्रधानाचर्य श्री गौतम तिवारी के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया और आम जनता को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं नशा से होने वाले नुक्सान के विषय मे भी बताया । स्कूल के बच्चों ने भी रैली के माध्यम से नारा लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाई। सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा के साथ साथ बीच बीच मे इस तरह के
कार्यक्रम का आयोजन करके देश हित मे लोगों को जागरुक करने का प्रयास निरंतर करता है। भलुआही एसएसबी कैंप जहां लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए हुए है वही दूसरी तरफ जन कल्याणकारी योजनाएं आयोजित करके आम जनता को जागरूक करके एक बेहतर जीवन व्यतीत करने में सहयोग कर रही है।