अम्बा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव सोमवार को शाम होते ही अंधेरा में डुब गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आज दिनभर बिजली आंखमिचौली का खेल खेलते रहा। हद तो यह है कि शाम होते ही अम्बा थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में डुब गया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हरद्ता बिजली ग्रीड के अधिकारियों एवं विद्युतकर्मियों का लपरवाही एवं मनमानी का नतीजा है कि शाम होते ही पुरे इलाका अंधेरे में डुब गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हरद्ता बिजली ग्रीड से महराजगंज फीडर से आज कोई नया लपरवाही एवं मनमानी
सामने नहीं आया है बल्कि आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होते रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम पांच से छः बजे के बीच प्रतिदिन बिजली गुल रहा करता है जिससे पठन पाठन भी ठप रहा करता है फलस्वरूप पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में खबर सुप्रभात द्वारा हरद्ता बिजली ग्रीड में पदस्थापित जेई से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने और स्थिति से अवगत होने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।