अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में कमी आया है । दिन में धुप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में बृद्धि दर्ज किया गया है लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी ही दर्ज किया गया है । मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 9, 10, 11, 12, & 13 जनवरी 2023 को अधिकतम तापमान 19, 19.5, 19, 20.5, & 21 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8, 8.5, 9, 9.5 & 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिनाँक 9 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट एवं 10 जनवरी को येलो

अलर्ट जारी किया गया है ।
अतः सभी किसान भाई अपने फसलों को देखरेख बराबर करते रहे ।
आलू के फसल की भी निगरानी अवश्य करें।
पशुओं को ठण्ड से बचाए एवं उन्हें शुद्ध एवं तजा पानी ही पिलाये
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद