नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
29 वीं वाहिनी एस एस बी गया के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार सिविल एक्सन प्रोग्राम के तहत पिपरा बगाही पंचायत के मध्य विद्यालय बंधुआ के प्रांगण में एस एस बी कंपनी काला पहाड़ के द्वारा ज्ञानेंद्र कुमार उप कमांडेंट के अगुवाई में सैकड़ों जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच कमल कृषि सामग्री जैसे कुदाल खुरपी एवं जन जन के आवाज को एक दूसरे तक पहुंचाने वाले रेडियो के साथ-साथ खेलकूद सामग्री जैसे फुटबॉल एवं ड्रेस आदि का वितरण किया गया सशस्त्र सीमा बल हमेशा से ही गरीब एवं पिछड़े

तबकों के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है साथ ही ग्रामीणों से अपील किया गया कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में ना आए इस कार्यक्रम में रामेश्वर बैठा उपाध्यक्ष जिला परिषद औरंगाबाद, कुटुम्बा थाना प्रभारी बलवंत सिंह , एसएसबी प्रभारी इंस्पेक्टर आदित्य कुमार पिपरा बगाही पंचायत के मुखिया तौहीद आलम वर्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमशेर आलम आदि उपस्थित थे।